G20 सम्मेलन में भारत के फैसले से खुश हुआ अफ़्रीकी यूनियन || African Union happy with India decision in G20 conference

662 Views

आज G20 सम्मेलन में भारत के फैसले से खुश हुआ अफ़्रीकी यूनियन || African Union happy with India decision in G20 conference भारत ने कैसे-कैसे निर्णय लिए आज के G20 सम्मेलन में आज के इस पोस्ट में हम यह जानेंगे।

G20 के सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी जी ने क्या क्या फैसले लिए। || G20 Prime Minister Modi Decisions

G20 के सम्मेलन में भारत ने लिया बड़ा फैसला। India took a big decision in the G20 conference. - storiesebook

जैसा कि हम सबको मालूम है कि G20 यानी “Group of Twenty” यह 20 देशों का एक समूह है जहां सभी देश मिलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर आर्थिक, वित्तीय नीति और वित्तीय संबंधी मुद्दों पर चर्चा करती है। सभी देशों को बारी-बारी से G20 का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलता है, इस साल यह मौका भारत को मिला है इससे पहले G20 का प्रतिनिधित्व इंडोनेशिया ने किया था।

Narendra Modi meets US President Joe Biden नरेंद्र मोदी मिले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन से - storiesebook

न्यू दिल्ली (New Delhi में हो रही G20 सम्मेलन में सभी देशों के प्रमुख शामिल हुए जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन भी थे, इसके अलावा यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी G20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए न्यू दिल्ली (New Delhi) पहुंचे। सभी का स्वागत बेहद ही परम्परिक तरीके से किया गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फैल रही है। भारत के सभी लोग उत्साह और गर्मजोशी से सभी देशों के प्रमुख का स्वागत कर रहे हैं। इसी बीच G20 सम्मेलन के शुरू होने से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के बीच कुछ वार्तालाप चली।

G20 के सम्मेलन में ऐसा क्या हुआ जिसे देखकर विरोधी पार्टी आग बबूला हो गए। || Indian Opposition Parties

G20 के सम्मेलन में ऐसा क्या हुआ जिसे देखकर विरोधी पार्टी आग बबूला हो गए। Indian Opposition Parties - storiesebook

हम आपको बता दें काफी दिनों से यह चर्चा सोशल मीडिया और लोगों के बीच चल रही है कि भारत का नाम ‘इंडिया’ के बजाय वापस से ‘भारत’ रख देना चाहिए, क्योंकि ‘इंडिया’ नाम अंग्रेजों की देन है जिन्होंने भारत को कुल 200 सालों तक लूटा और इस पर राज किया। काफी लोग ‘इंडिया’ नाम को हटाकर ‘भारत’ रखने के समर्थन में है, वही विरोधी पार्टी इस नाम का विरोध कर रही है। लेकिन G20 के सम्मेलन में जो आमंत्रित पत्र था उसमें “Government of india” के बजाय “Government of Bharat” लिखा था जो कि विरोधी पार्टी को बिल्कुल भी रास नहीं आया।

G20 सम्मेलन में भारत के फैसले से खुश हुआ अफ़्रीकी यूनियन || African Union happy with India decision in G20 conference

इसके अलावा आज न्यू दिल्ली (New Delhi) के G20 के सम्मेलन में जहां विभिन्न देशों के राष्ट्रपति मुख्यमंत्री और उपराष्ट्रपति मौजूद थे, वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को “भारत” के नाम से रिप्रेजेंट करके यह साबित कर दिया कि वह अपनी बात को सर्वश्रेष्ठ और अपनी मातृभूमि के प्रति दृढ़ निश्चय रखते हैं। यह देखकर विरोधी पार्टी सोशल मीडिया पर विरोध जता रही है।

G20 के सम्मेलन में भारत ने लिया बड़ा फैसला। || India took a big decision in the G20 conference.

G20 के सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी जी ने क्या क्या फैसले लिए। G20 Prime Minister Modi Decisions - storiesebook

G20 यानी “Group of Twenty” के प्रतिनिधित्व कर रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 देशों के प्रमुख अफ़्रीकी यूनियन (African union) के प्रस्ताव को रखा। इस प्रस्ताव में अफ़्रीकी यूनियन (African union) को G20 में शामिल करने का मांग था, जैसे यह प्रस्ताव नरेंद्र मोदी ने G20 के सभी देशों के समक्ष रखा और कहा ; सबका साथ सबका विकास “वसुधैव कुटुंबकम” “एक पृथ्वी• एक परिवार • एक भविष्य” कहने का तात्पर्य है कि हम सभी देशों को साथ लेकर सबका विकास करना चाहते हैं इसलिए अफ़्रीकी यूनियन (African union) को G20 में शामिल किया जाए और G20 को स्थाई सदस्यता भी दिया जाए।

आशा करता हूं कि मेरे इस फैसले पर सभी देशों का समर्थन मुझे मिलेगा। इस भाषण के बाद सभी देशों ने भारत के प्रस्ताव को आग्रह पूर्वक अपनाया और अफ़्रीकी यूनियन (African union) को G20 का सदस्य बना लिया गया।

अब से G20 सम्मेलन नहीं G21 सम्मेलन होगा। || G20 from now On G21

अब से G20 सम्मेलन नहीं G21 सम्मेलन होगा। G20 from now On G21 - storiesebook

भारत के प्रस्ताव के बाद G20 यानी “Group of Twenty” में अफ़्रीकी यूनियन (African union) को शांतिपूर्ण रूप से शामिल कर लिया गया है। अब यह ग्रुप कुल 21 देशों का ग्रुप हो गया है जिसे आज के बाद हम “Group of Twenty One” के नाम से जानेंगे। अगले साल यह सम्मेलन G20 नहीं G21 सम्मेलन के रूप में ब्राजील में मनाया जाएगा क्योंकि G20 के 2024 की प्रतिनिधित्व ब्राजील के पास है।

इन्हे भी पढ़े :-

G20 New Delhi सम्मेलन में भारत लेने वाला है बड़ा फैसला || Bharat is taking a big Decision in G20!

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ क्यों है विवादों में जानिए…|| Jawan Movie Controversy in Hindi

कल होगा बड़ा फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे योगी आदित्यनाथ राम मंदिर पर होगा बड़ा फैसला || Yogi Adityanath will meet Prime Minister Narendra Modi

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ क्यों है विवादों में जानिए…|| Jawan Movie Controversy in Hindi

अगर G20 सम्मेलन में भारत के फैसले से खुश हुआ अफ़्रीकी यूनियन || African Union happy with India decision in G20 conference लेख पसंद आया है, तो कृपया हमें Twitter और Facebook  पर फॉलो करे | अध्ययन करने के लिए धन्यवाद|

Leave a Comment