बालों के लिए जरूरी 15 सबसे सर्वश्रेष्ठ फूड (Top 15 Best food for hair growth in Hindi)

531 Views

बालों की देखभाल आज के जमाने में बहुत ही कठिन काम है इसलिए आज मै आपके सामने बालों के लिए जरूरी 15 सबसे सर्वश्रेष्ठ फूड (Top 15 Best food for hair growth in Hindi) लेख लेकर आया हु। हमारे आसपास फैले प्रदूषण, खानपान में केमिकल युक्त प्रोडक्ट और बदलते वातावरण यह तो बस कुछ कारण है जिस वजह से लोगों के बाल लगातार झड़ते रहते हैं। आज मेडिकल साइंस इतना तरक्की कर चुका है कि उसके पास हर समस्या का समाधान है मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी मेडिकल साइंस बालों को वापस से प्राकृतिक रूप से उगाने में आज भी असफल है।

अगर आपके बाल पुरे झड़ चुके हैं तो आपको आर्टिफिशियल हेयर विग या हेयर ट्रांसप्लांट कराना होगा। अगर आपके बालों के झड़ने की समस्या कुछ दिन पहले से ही शुरू हुई है तो आपको अपने बालों की देखभाल अब और भी अच्छी तरीके से करने की जरूरत है।

बालों के झड़ने का मुख्य कारण ??

डॉक्टर और बाल विशेषज्ञ ने यह पाया है कि हमारे शरीर में कुछ विटामिंस और प्रोटीन की कमी हो जाती है। जिस वजह से हमारे सिर हमारे बालों को अच्छे से पकड़ कर नहीं रख पाते हैं और हमारे स्कैल्प से हमारे हेयर टूट कर गिरने लग जाते हैं।

बालों को झड़ने से रोकने के लिए आज मैं आपको 15 ऐसे प्रोटीन और विटामिन से भरपूर खाने की चीजें बताऊंगा जिससे खाकर आप अपने बालों में एक नया जान डाल देंगे और हेयर फॉल की समस्या आपकी लगभग खत्म हो जाएगी।

बालों के लिए जरूरी 15 सबसे सर्वश्रेष्ठ फूड (Top 15 Best food for hair growth in Hindi)

1. पालक :-

best diet for hair loss - stories ebook

यह हरी सब्जियों में मिलने वाला सबसे ज्यादा बीटा कैरोटीन, विटामिन सी, आयरन और फोलेट से भरा होता है। आपके बालों के लिए यह एक औषधि का काम करेगा अगर आप इसे अपने रोजाना खाने की रूटीन में जोड़ते हैं तो यह आपके बालों के लिए बहुत ही कारगर होगा।

2. गाजर :-

best food for hair growth - stories ebook

अगर आप कंडीशनर अपने बालों में लगाते हैं तो उसे तुरंत ही बंद कर दें क्योंकि गाजर के लगातार सेवन करने से आपके शरीर में विटामिन ए की कमी खत्म हो जाएगी और सिर के स्कैल्प में एक नेचुरल कंडीशनर की मौजूदगी प्रदान होगी और रक्त संचार तेज हो जाएगी जोकि बालों के ग्रोथ में प्रमुख हिस्सेदारी निभाएगी। गाजर का जूस पीने के अनेक फायदे है। गाजर में विटामिन ई बालों को काला करता है और उन्हें सफेद होने से बचाता है। बालों को घना करता है और साथ ही साथ उसे लंबा भी करता है।

3. केला :-

food to reduce hair fall - stories ebook

प्रतिदिन दो केला खाने से हमारे शरीर में विटामिन ए और बी दोनों की कमी खत्म हो जाएगी। फॉलिक ऐसिड के रूप में विटामिन ए और बी छुपे रहते है। इसके अलावा फाइबर, शुगर और थाइमिन भी मौजूद होता है जो कि बालों को मजबूती प्रदान करता है।

4. अंडा :-

top 15 food to stop hair fall - stories ebook

हेयर ग्रोथ की बात करें और उसमें अंडे का जिक्र ना हो यह भला कभी हो पाएगा। अंडे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन और बायोटीन मौजूद होता है जो कि हेयर ग्रोथ के लिए सबसे आवश्यक पदार्थ है। अगर आप अंडे का सेवन नियम अनुसार करेंगे तो यह आपके झड़ते बालों की समस्या को जड़ से खत्म कर देगा क्योंकि हमारे जो बाल होते हैं। वह प्रोटीन से बने होते हैं और अंडे में प्रोटीन सबसे ज्यादा पाई जाती है इसलिए अंडे का सेवन बिल्कुल करें।

5. ओट्स :-

बालों के लिए कौन सा विटामिन जरूरी है - stories ebook

ओट्स में आयरन, फाइबर, ओमेगा 6 फैटी ऐसिड और जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो कि हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप सुबह में नाश्ते के वक्त ओट्स का सेवन कर सकते हैं। दूध में मिलाकर इसे खाने से बालों के साथ-साथ आपके पाचन प्रक्रिया भी इससे काफी मजबूत होगी।

बालों के लिए जरूरी 15 सबसे सर्वश्रेष्ठ फूड (Top 15 Best food for hair growth in Hindi)

6. खरबूजा :-

best tips to stop hair fall - stories ebook

खरबूजा में वैसे बहुत सारी खूबियां है जैसे कि यह आंखों के लिए भी उतनी ही कारगर है जितना की बालों के लिए है। इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाई जाती है जो कि बालों के लिए काफी फायदेमंद है।

7. शकरकंद :-

food to promote hair growth - stories ebook

अगर आपको अपने बाल पूरे घने चाहिए तो आपको शकरकंद का सेवन अवश्य करना होगा क्योंकि शकरकंद में बीटा कैरोटीन और ऐंटी-ऑक्सिडेंट जैसे प्रमुख पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि बाल घने करने के लिए जाने जाते हैं।

8. दालें :-

diet for healthy hair - stories ebook

वैसे तो बचपन से आज तक आपने सुना ही होगा कि दाल का सेवन अवश्य करना चाहिए। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है। दालों में बालों की मजबूती प्रदान करने की क्षमता होती है क्योंकि दालों में प्रचुर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है। यह आपके बालों के साथ-साथ आपके पाचन प्रक्रिया को भी स्वस्थ रखता है उदाहरण:- मसूर, मूंग, उड़द, तुअर यह सभी दालों का सेवन जरूर करें।

9. सैल्मन मछली :-

best nutrition for hair best tips to stop hair fall - stories ebook

मछलियों के बहुत सारे प्रकार होते हैं। उनमें से सैल्मन मछली सबसे प्रमुख है। इनमें आपको ओमेगा 3 फैटी ऐसिड, मिनरल्स और बालों को स्वस्थ करने वाले पोषक तत्व काफी प्रचुर मात्रा में मिलते हैं। इसी वजह से इसकी कीमत सभी मछलियों के मुकाबले काफी ज्यादा है।

10. दही :-

stop hair fall naturally - stories ebook

अगर आप बालों में रुसी से ज्यादा परेशान है तो दही का सेवन आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। दही से मिलने वाले प्रोटीन और विटामिन बी-5 रुसी से आपके बालों को बचाएगा। इसके अलावा आपके बालों को पोषक तत्व प्रदान करेगा जो कि बालों को मजबूती और बढ़ने में मदद करेगा।

11. मटर :-

tips to reduce hair fall - stories ebook

मटर का सेवन करने से आपके बॉडी में आयरन की कमी नहीं होगी। यह आयरन, जिंक और विटामिन बी जैसे पोषक तत्वों से भरा होता है और यह बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है।

12. कद्दू के बीज :-

simple food for healthy hair - stories ebook

कद्दू के बीज में विटामिन ए, बी और सी पाए जाते हैं। इसके अलावा मैग्नीशियम, आयरन, सेलेनियम, कॉपर भी प्रचुर मात्रा में पाई जाते हैं। यह लगातार झड़ रहे बालों को रोकता है और बेजान बालों में जान डालता है। बालों की चमक को वापस लाता है। इसके अलावा यह बालों की ग्रोथ और डैंड्रफ को हमेशा के लिए समाप्त करता है। कद्दू के बीज को आप धीमी आंच पर भून कर नाश्ते के रूप में कर सकते हैं। इससे आपके बालों के ग्रोथ में काफी मदद मिलेगी।

बालों के लिए जरूरी 15 सबसे सर्वश्रेष्ठ फूड (Top 15 Best food for hair growth in Hindi)

13. बादाम :-

best diet for hair - stories ebook

बादाम बालों के लिए एक सबसे ज्यादा शक्तिशाली पोषक तत्व है। बादाम में फास्फोरस, कॉपर, विटमिन बी-1, आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। बादाम को रात के वक्त पानी में भिगोकर रख दें और सुबह उठकर उसके छिलके को हटाकर रोजाना 10 बादाम खाए। इससे आपके बालों में मजबूती प्रदान होगी और जल्दी आपके बाल टूटेंगे नहीं।

14. शिमला मिर्च :-

best diet to stop hair fall best food for hair growth - stories ebook

शिमला मिर्च विटामिन-सी का एक प्रमुख सोर्स है अगर आपके खून में आयरन की कमी होती है तो आपके बाल जल्दी टूटने लग जाते हैं। आयरन की कमी को हटाने के लिए शिमला मिर्च प्रतिदिन अपने खाने में जरूर जोड़ें इससे आपके बालों में निखार और मजबूती दोनों मिलेगी।

15. आंवला जूस :-

best food for hair - stories ebook

यह एक ऐसा नाम है जो कि हर किसी ने सुन रखा होगा। यह बालों की इस हद तक मदद करता है कि इसका अनुमान मैं और आप नहीं लगा सकते। आंवला में विटामिन-ई प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। विटामिन-ई में मौजूद पोषक तत्व बालों को अंदरूनी रूप से मजबूती प्रदान करते हैं। इसके अलावा यह हेयर एजिंग में भी लाभकारी होते हैं।

इसके अलावा आपने आंवला ऑयल, आंवला शैंपू आंवला के तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट के बारे में सुना होगा इसलिए जरूरी है कि हम आंवला जूस की मदद से अपनी बालों में हो रही समस्याओं का समाधान अंदरूनी रूप से करें।

इन्हे भी पढ़े :- (बाल झड़ने के 5 कारण और इसके अचूक उपाय || Hair fall causes and its best remedy)

अगर आपको बालों के लिए जरूरी 15 सबसे सर्वश्रेष्ठ फूड (Top 15 Best food for hair growth in Hindi) लेख पसंद आया है, तो कृपया हमें Twitter और Facebook  पर फॉलो करे | अध्ययन करने के लिए धन्यवाद |

Leave a Comment