Top 5 Amazon rainforest insects जो आपकी जान ले सकती है | Most dangerous amazon rainforest insects in Hindi

676 Views

पिछले पोस्ट में हमने आपको अमेज़न के खतरनाक जानवर जो की पानी में रहते हैं Most dangerous animals in amazon rainforest river in hindi उनके बारे में बताया था लेकिन अभी आप थोड़ा धैर्य रखें अमेज़न के जंगलों में रहने वाले जानलेवा जंगली जानवरों की लिस्ट अभी खत्म नहीं हुई है आज हम आपको इस पोस्ट में अमेज़न जंगल में रहने वाले 5 सबसे खतरनाक और सबसे जहरीले कीड़े मकोड़े Top 5 Most dangerous amazon rainforest insects in hindi के बारे में बताएंगे जिसकी एक डंक से ही किसी भी इंसान की मृत्यु लगभग तय हो सकती है अगर आपको यह कीड़े मकोड़े अमेज़न के जंगलों में जहां भी दिखे तो तुरंत उल्टे पैर वहां से भाग जाए।

1) बुलेट चींटी (Bullet Ant)

बुलेट चींटी Bullet Ant amazon rainforest insects in hindi - storiesebook

अमेज़न के जंगलों में कभी भी आप जाए तो चीटियों से खासकर सावधान रहिएगा क्योंकि यह अमेज़न वर्षावन (amazon rainforest) की जंगलों आपको हर जगह देखने को मिल जाएगी आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह कोई साधारण चींटी नहीं है जो हमारे घरों में यह हमारे आसपास पाई जाती है इस चींटी का नाम बुलेट चींटी (Bullet Ant) है जिनकी तादाद अमेज़न वर्षावन (amazon rainforest) की जंगलों में सबसे ज्यादा है भले ही बुलेट चींटी आकार में छोटी होती है, लेकिन यह बहुत ही खतरनाक मानी जाती है।

Bullet Ant amazon rainforest insects in hindi - storiesebook

यह amazon rainforest insects दिखने में सामान्य चींटी की तरह ही होती है, लेकिन अगर इसने आपको काटा तो आपको इसके काटने पर ऐसा महसूस होगा जैसे किसी ने आपको गोली मार दी हो, इसलिए इसे Most Dangerous amazon rainforest insects in Hindi की लिस्ट में पहले नंबर पर रखा गया है, क्योंकि किसके काटने पर बंदूक की गोली लगने जितना दर्द आपको होगा इसलिए इसका नाम बुलेट चींटी (Bullet Ant) रखा गया है। अगर आपको यह चींटी अमेज़न वर्षावन (amazon rainforest) में कहीं भी दिखाई दे तो आप इनसे दूरी तुरंत ही बना ले ऐसा नहीं करने पर इनके द्वारा काटे जाने पर आपकी मृत्यु भी हो सकती है।

2) पोइजन डार्ट फ्रॉग (Poison Dart Frog)

पोइजन डार्ट फ्रॉग Poison Dart Frog amazon rainforest insects in hindi - storiesebook

अमेज़न के जंगलों में वैसे तो कई प्रकार के मेंढक देखे गए हैं Wildlife Biologist ने अब तक कुल 120 प्रजातियां मेंढक की खोज निकाली है लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा जहरीला जो मेंढक है उनमें पहला नाम पोइजन डार्ट फ्रॉग (Poison Dart Frog) का आता है इसके आकर्षण और इसके मासूम जैसे स्क्रीन पर न जाए तो ही बढ़िया है क्योंकि यह मेंढक कोई साधारण मेंढक नहीं है बल्कि 10 लोगों को एक साथ मार गिराने की क्षमता यह अकेले खुद रखता है, इसलिए इसे Most deadliest amazon rainforest insects in Hindi की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा गया है

Poison Dart Frog amazon rainforest insects in hindi - storiesebook

इनके अंदर जहर की मात्रा इतना अधिक होता है जो एक साथ कई लोगों को मौत के घाट उतारने के लिए काफी है और यहां तक कि ब्राजील की एक रिपोर्ट में अमेज़न की जंगलों में रहने वाले इंसानी जनजातीयो की मौत का अत्यधिक कारण कोई और नहीं बल्कि पोइजन डार्ट फ्रॉग (Poison Dart Frog) है। ये मेंढक अलग-अलग रंग के हो सकते हैं और अमेज़न वर्षावन (amazon rainforest) में अपने आप को आसानी से छुपा सकते हैं। वैसे तो अमेज़न वर्षावन (amazon rainforest) में हर दूसरे दिन बारिश होती रहती है और यह खतरनाक जीव बारिश के वक्त ही बाहर निकलते हैं।

अमेज़न (amazon) के जंगल में रहने वाले लोग और घूमने आने वाले लोग इन मेंढकों से हमेशा दूर ही रहते हैं। अगर आपको अपनी जिंदगी प्यारी लगती है तो अपनी जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए इनसे दूरी बनाकर रखें।

Top 5 Amazon rainforest insects जो आपकी जान ले सकती है | Most dangerous amazon rainforest insects in Hindi

3) ब्राजीलीयन वनडेरिंग स्पाइडर (Brazilian Wandering Spider)

ब्राजीलीयन वनडेरिंग स्पाइडर Brazilian Wandering Spider amazon rainforest insects in hindi - storiesebook

अपने हॉलीवुड की “Anacondas: The Hunt for the Blood Orchid” मूवी जरूर देखी होगी इस फिल्म में (amazon rainforest insects) एक जहरीली मकड़ी का जिक्र किया गया है और उसके खतरनाक दृश्य को भी दिखाया गया है कैसे एक मकड़ी चंद मिनट में किसी भी शख्स को पैरालाइज अथवा मार सकती है। यह सब दृश्य वास्तविक में हकीकत है जी हां यह मकड़ी अमेज़न वर्षावन (amazon rainforest) की जंगलों में पाया जाता है जिसे पूरी दुनिया ब्राजीलीयन वनडेरिंग स्पाइडर (Brazilian Wandering Spider) के नाम से जानती हैं,

Brazilian Wandering Spider amazon rainforest insects in hindi - storiesebook

यह जंगलों में सैकड़ो की तादाद में फैली हुई है। यह मकड़ी आपको ज्यादातर अमेज़न के पेड़ों पर चढ़ी हुई या अमेज़न की नदियों के किनारे देखने को मिल सकती है। जब यह ब्राजीलीयन मकड़ी किसी इंसान को काटती है तो उसके शरीर में जहरीला जहर डाल देती है। यह जहर बहुत ही दर्दनाक होता है और धीरे-धीरे जब यह इंसान के शरीर में फैलता है तो किडनी, लीवर, धड़कन सभी एकाएक रुक जाती है। इसके जहर के कारण दिल की धड़कन भी काम करना बंद कर देती है, और मृत्यु लगभग तय हो जाती है।

इन सभी कारण है कि इसे the most dangerous spider in the amazon rainforest insects in Hindi की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा गया है। ब्राजीलीयन वनडेरिंग स्पाइडर (Brazilian Wandering Spider) एक बहुत ही खतरनाक मकड़ी है। इसे दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ी के नाम से जाना जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम, “फोनुट्रिया” का अर्थ होता है जहरीला। यह स्पाइडर मकड़ी रात में जाल बुनती है और अपने शिकार की तलाश में दिनभर भटकती है।

4) अमज़ोनियन जायंट सेंटीपीड (Amazonian Giant Centipede)

अमज़ोनियन जायंट सेंटीपीड Amazonian Giant Centipede amazon rainforest insects in hindi - storiesebook

पहली नजर में अमज़ोनियन जायंट सेंटीपीड (Amazonian Giant Centipede) को देखने से यह एक साधारण सा दिखने वाला कानखजूरा मालूम पड़ता है मगर यह आपकी सबसे बड़ी भूल है सीधा-साधा दिखने वाला यह कीड़ा (amazon rainforest insects) पलक झपकते ही आपकी जान भी ले सकता है यह अमेज़न वर्षावन (amazon rainforest) की झाड़ियां में छुपा रहता हैं। इसके बहुत सारे पैर होते हैं और यह आकार में भी बहुत बड़ी होते है जिन्हें आप देख सकते हैं।

Amazonian Giant Centipede amazon rainforest insects in hindi - storiesebook

इसकी लंबाई लगभग 30 सेमी तक की होती है। जब इसे भूख लगता है और यह भूखा होता है, तब यह अपना शिकार तितलियों, मकड़ियों और यहां तक कि सांपों के छोटे-छोटे बच्चे और मेंढकों जैसे छोटे बड़े जीवों को अपना खुराक बनता है और उसे जिंदा खा जाता है, इसलिए इसे poisonous amazon rainforest insects in Hindi की लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा गया है यह आमतौर पर रात के वक्त शिकार करने अपने बिल से बाहर निकलता है, इसलिए इंसानों को दिन के वक्त इससे कोई परेशानी नहीं होती,

लेकिन अगर इनके बिल में अगर किसी ने अनजाने में हाथ डाल दिया तो उसका मारना लगभग तय है क्योंकि इसकी काटने से आपको अनेक प्रकार की बीमारियां पकड़ लेती है जैसे कि पेट दर्द बहुत तेज बुखार आना इत्यादि यह आमतौर पर लोगों को परेशान नहीं करता मगर अगर किसी ने इसे परेशान करने की कोशिश की तो यह उसे जिंदा नहीं छोड़ता।

5) मच्छर (Mosquito)

मच्छर Mosquito amazon rainforest insects in hindi - storiesebook

Top 5 Most dangerous amazon rainforest insects in hindi के लिस्ट में इसे देखकर आप जरूर हैरान हो गए होंगे। लेकिन इसके बारे में जो जानकारी अभी मैं आपको बताऊंगा उसे सुनकर आप इससे भी ज्यादा हैरान और आश्चर्य में पर जाएंगे। हमारे घर के आसपास मौजूद मच्छर (Mosquito) कितने जानलेवा होते हैं यह सभी को पता है अगर इनकी तुलना अमेज़न फॉरेस्ट (Amazon forest) में रह रहे मच्छरों से की जाए तो यह अमेज़न के मच्छरों के सामने कुछ नहीं है।

Mosquito amazon rainforest insects in hindi - storiesebook

अमेज़न के मच्छर (amazon mosquito) इतना ज्यादा खतरनाक और जानलेवा है अगर आप अमेज़न वर्षावन (amazon rainforest) में बिना Odomos cream के रात गुजार लेते हैं तो यह संभव है कि आपको कई तरह की जानलेवा बीमारियां हो जाएगी डेंगू, मलेरिया और इससे भी ज्यादा खतरनाक बीमारियां आपके अंदर आ जाएगी जिसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते है। अमेज़न के मच्छरों (amazon rainforest insects) ने अगर आपको डंक मार दिया तो ज्यादा से ज्यादा आप कुछ दिनों तक ही जीवित रह पाएंगे यही कारण है कि अमेज़न के जंगलों में रह रहे जनजाति मच्छरों के जानलेवा डंक से बचने के लिए अपने पूरे शरीर पर मिट्टी का लेप लगाया करती है।

इन्हे भी पढ़े :-

इकलौता इंसान जो Amazon Forest पे करता था राज रहस्यमई तरीके से हुई उसकी मौत

क्या है रामसेतु पुल का रहस्य ?? जिसे देख अमेरिकी वैज्ञानिक भी हुए हैरान | Ram Setu Bridge History in Hindi

ISRO को मिला चंद्रमा पर ऑक्सीजन के साक्ष्य || ISRO Found Oxygen On the Moon ?

Shiv Shakti Point के नाम से जाना जाएगा चंद्रयान 3 || Chandrayaan 3 will be known as ‘शिव शक्ति प्वाइंट’ 

अगर Top 5 Amazon rainforest insects जो आपकी जान ले सकती है | Most dangerous amazon rainforest insects in Hindi लेख पसंद आया है, तो कृपया हमें Twitter और Facebook  पर फॉलो करे | अध्ययन करने के लिए धन्यवाद|