कसौली के 6 सबसे प्रसिद्ध स्थान || Top 6 Most Famous Places Of Kasauli in Hindi

491 Views

हेलो दोस्तों आज मैं आपको कसौली के 6 सबसे प्रसिद्ध स्थान || Top 6 Most Famous Places Of Kasauli in Hindi के बारे में बताऊंगा जहां आपको प्रकृति के 6 ऐसे स्थान मिलाएंगे जिसे आप शायद ही कभी भूल पाएंगे।

1. मंकी पॉइंट, कसौली (Monkey Point, Kasauli)

Monkey Point Kasauli - stories ebook

कसौली के सबसे प्रसिद्ध आकर्षणों में से एक मंकी पॉइंट (Monkey Point) है जोकि कसौली के सबसे ऊँचा स्थान पर स्थित है। यह कसौली बस स्टॉप से 4 किमी की दूरी पर पड़ता है। मंकी पॉइंट (Monkey Point) से आप चंडीगढ़ और सतलुज नदी के लुभावने दृश्य को देख सकते है, यहां तक कि अगर आसमान साफ हुआ तो आप सीधा चंडीगढ़ के खूबसूरत शहर को भी इस चोटी से देख सकते हैं इस पहाड़ी पर विराजमान भगवान हनुमान को समर्पित एक छोटा सा मंदिर है।

Monkey Point Kasauli in hindi - stories ebook

रामायण में दर्ज पौराणिक कथा के अनुसार, जब भगवान हनुमान जी “संजीवनी बूटी” प्राप्त करके हिमालय की चोटी से लौट रहे थे, तो उनका बाया पैर कसौली पहाड़ी को छू गया और यही कारण है कि इस जगह को मंकी पॉइंट का नाम दिया गया। हर वक्त इस स्थान पर आपको बंदरों की झुंड नजर आएगी इसके साथ यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र है क्योंकि यह स्थान अपने अद्भुत प्राकृतिक दृश्यों, शांत वातावरण और बंदरों की सैर से सभी को रूबरू कराता है।

इस जगह की देखरेख भारतीय वायु सेना द्वारा किया जाता है और इस जगह पर जाने के लिए आपको परमिट की आवश्यकता होगी। सेना की पाबंदियों के चलते मंकी पॉइंट के अंदर फोन, कैमरा और खाने-पीने का सामान ले जाने की इजाजत बिल्कुल भी नहीं है। पर्यटक को अपना पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है।

2. मॉल रोड, कसौली (Mall Road, Kasauli)

Mall Road Kasauli - stories ebook

मॉल रोड (Mall Road) कसौली शहर का सबसे व्यस्त क्षेत्रों में से एक है जो विभिन्न प्रकार के समान खरीदारी के लिए एक अच्छा विकल्प प्रदान करता है। कसौली के लगभग सारी गतिविधि ऊपरी और निचले माल सड़कों पर होती है। कसौली का सबसे फेमस और सबसे आकर्षण का केंद्र माना जाने वाला मुख्य बाजार भी माल रोड पर स्थित है। मॉल क्राइस्ट चर्च (Christ Church) और मंकी पॉइंट (Monkey Point) के बीच फैला है, और त्योहारों के मौसम में इस जगह पर काफी मात्रा में भीड़ रहती है।

Mall Road Kasauli in hindi - stories ebook

पर्यटकों को लोअर मॉल में क्षेत्रीय आभूषणों, लकड़ी, हस्तशिल्प और धातु के उपकरण, तिब्बती कालीन, ऊनी टोपी, शॉल और कई सारे फास्ट फूड की दुकाने लोअर मॉल में आपको नजर आएगी। माल रोड के पास में ही पुराने बाजार और तिब्बती बाजार का मेला लगा रहता है, जो ऊनी और स्मृति चिन्ह के लिए लोकप्रिय हैं। इसके अलावा मॉल रोड पर विशाल पुस्तक संग्रहालय की दुकानें भी मौजूद हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि माल रोड में किसी भी प्रकार की वाहनों का प्रवेश सख्त वर्जित है।

इन्हे भी पढ़े :- धर्मशाला में घूमने के 15 सबसे बेहतरीन जगहे || Top 15 Best Places to Visit in Dharamshala in Hindi

3. सनसेट पॉइंट, कसौली (Sunset point and Lover, Kasauli)

Sunset point and Lover Kasauli - stories ebook

कसौली बस स्टैंड से लगभग 1.5 किमी की दूरी पर स्थित, कसौली का सनसेट पॉइंट (Sunset point) पूरे हिंदुस्तान में अपने अद्भुत खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है सनसेट पॉइंट अपर माल रोड (uppar Mall Road) के अंत में स्थित है। यह जगह पूरे कसौली में सबसे चर्चित पर्यटन स्थानों में से एक है यह अपने सुरम्य खूबसूरत सूर्यास्त के दृश्य के लिए जाना जाता है। यह जगह सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक खुला रहता है खूबसूरत वादियों का आनंद और चिड़ियों की मधुर वाणी सुनने का अद्भुत आनंद ले सकते हैं।

Sunset point and Lover Kasauli in hindi - stories ebook

सूर्यास्त होने से करीब 15 मिनट पहले आपको क्षितिज के अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा ऐसा दृश्य आपने शायद ही कहीं देखा होगा और सूर्यास्त के दौरान बदलते रंगों अनुभव आप शायद ही कभी भूल पाएंगे। सनसेट पॉइंट जाने के लिए आपको ओक और चीड़ के पेड़ों से गुजरते हुए यहां तक पहुंचना होगा यह अपने आप में भी एक यादगार अनुभव आपके लिए होगा। सनसेट पॉइंट से आगे गिल्बर्ट पहाड़ी (Gilbert Mountain) है सुंदर दृश्य के मामले में गिल्बर्ट पहाड़ी भी कुछ कम नहीं है।

सूर्यास्त का सुंदर दृश्य देखने के लिए आपको समय शाम 5.30 बजे से लेकर शाम 6.30 बजे के बीच सनसेट पॉइंट पर पहुंचना होगा।

कसौली के 6 सबसे प्रसिद्ध स्थान || Top 6 Most Famous Places Of Kasauli in Hindi

4. गिल्बर्ट ट्रेल, कसौली (Gilbert Trail, Kasauli)  

Gilbert Trail Kasauli in hindi - stories ebook

गिल्बर्ट ट्रेल (Gilbert Trail) कसौली बस स्टैंड से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर और सनसेट पॉइंट (Sunset point) से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, यह कसौली के सबसे खूबसूरत ट्रेल्स में से एक है।

गिल्बर्ट ट्रेल वैसे तो कसौली में अत्यधिक प्रसिद्ध तो नहीं है मगर जो महान प्रकृति सुंदरता और शांति पाने वाले पर्यटक होते हैं वह यह ट्रेल को पूरा करते है। इस ट्रेल के मुख्य सुंदरता का श्रेय यहां मौजूद तरह-तरह के पक्षी को जाता है और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह काफी ज्यादा लुभाता है। गिल्बर्ट ट्रेल (Gilbert Trail) के दौरान शानदार सुंदरता वाले छोटे संकरे रास्ते, चारों तरफ पहाड़िया और उससे सटे हुए हरे-भरे परिदृश्य की सीमा यह सभी प्राकृतिक वातावरण को एक अनोखा स्वरूप प्रदान करते हैं।

Gilbert Trail Kasauli - stories ebook

गिल्बर्ट ट्रेल (Gilbert Trail) कसौली क्लब से शुरू होकर वायु सेना स्टेशन तक जाती है। गिल्बर्ट ट्रैक (Gilbert Trekk) मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर स्थित है और यह ट्रैक लगभग 1.5 किमी तक फैला है। ट्रैक के दौरान आपको शुरुआत में रास्ता काफी चौड़ा नजर आएगा लेकिन आगे जाते जाते यही रास्ता काफी सिकुड़ सा जाता है। गिल्बर्ट ट्रैक के दौरान ध्यान देने वाली बात यह है कि रास्ता फिसलन भरा हो सकता है इसलिए पर्यटको से अनुरोध है कि जब भी यह ट्रैक आप कर रहे हो तो अपना पैर संभाल कर रखें।

गिल्बर्ट ट्रैक (Gilbert Trekk) को करने के लिए आप कसौली में साल के किसी भी महीने को आ सकते हैं और गिल्बर्ट ट्रेल को किसी भी मौसम में कर सकते है।

5. क्राइस्ट चर्च, कसौली (Christ / Anglican Church, Kasauli)

Christ Anglican Church Kasauli in hindi - stories ebook

क्राइस्ट चर्च (Christ Church) के नाम से चर्चित यह चर्च पूरे कसौली में पहले एंग्लिकन चर्च (Anglican Church) के नाम से प्रसिद्ध था, कसौली के बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर, लोअर माल रोड (Lower Mall Road) के ठीक करीब पर स्थित यह चर्च काफी ज्यादा पुराना है। इसकी गिनती भारत के सबसे पुराने चर्चों में आती है कसौली के सबसे प्रसिद्ध और प्रमुख चर्चों में से एक यह चर्च वर्ष 1853 को ब्रिटिश के द्वारा बनाया गया था

Christ Anglican Church Kasauli - stories ebook

क्राइस्ट चर्च (Christ Church) अपनी अद्भुत नव-गॉथिक वास्तुकला के कारण पूरे कसौली में सबसे अधिक देखी जाने वाली पर्यटन स्थलों में से एक है। चर्च की बनावट के बारे में बात करें तो, क्रूसिफ़ॉर्म फर्श, मुख्य हॉल, सुंदर सा ग्लास वाली खिड़कियां और एक गलियारे के साथ एक घंटाघर शामिल है, चर्च के अंदर जाने पर पता चलता है कि जीसस क्राइस्ट की छवि है जो सूली पर चढ़ाए जाने को दर्शाता है। सन 1850 के दशक में चर्च के साथ कब्रों का एक कब्रिस्तान भी बनाया गया था। चर्च केवल शनिवार और रविवार के दौरान पर्यटकों के लिए खुला रहता है।

6. बाबा बालक नाथ मंदिर, कसौली (Baba Balak Nath Temple, kasauli)

Baba Balak Nath Temple kasauli in hindi - stories ebook

कसौली से लगभग 3.5 किमी की दूरी पर स्थित यह एक भव्य मंदिर है, बाबा बालक नाथ मंदिर (Baba Balak Nath Temple) हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। बाबा बालक नाथ मंदिर (Baba Balak Nath Temple) ग्रेनर हिल पर स्थित है। यह मंदिर गुफा के अंदर विराजमान है भगवान शिव जी के प्रबल अनुयायी बाबा बालक नाथ को समर्पित यह मंदिर पर्यटको के लिए आस्था का केंद्र है।

कसौली में रह रहे लोगों का मानना है कि अगर निःसंतान दंपत्ति (जिनका कोई बच्चा नहीं है) यहां आकर पूजा करते हैं, तो उन्हें संतान की प्राप्ति होती है। बच्चों को लुभाने के लिए कई प्रकार के समारोह का भी आयोजित किया जाता है। मंदिर के मुख्य आकर्षण का केंद्र भगवान शिव जी की मूर्तियां हैं।

Baba Balak Nath Temple kasauli - stories ebook

हर रविवार को, मंदिर के सबसे पूजनीय पुजारी जी अपनी गद्दी पर बैठते हैं और श्रद्धालुओं के सभी प्रश्नों का उत्तर देते हैं। ऐसा वहां के लोगों का मानना है कि जब वे अपनी गद्दी पर बैठते हैं तो बाबा बालक नाथ (Baba Balak Nath) जी की अलौकिक शक्ति उनमें प्रवेश करती है, तब बाबा आए हुए श्रद्धालुओं के अतीत के बारे में सब बताते हैं और यहां तक की भविष्य की सटीक भविष्यवाणी भी करते हैं। नवरात्रि का त्यौहार यहां पर सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसे बड़े उत्साह के साथ पूरे कसौली में मनाया जाता है।

अधिकांश आए हुए श्रद्धालु शनिवार शाम को बाबा बालक नाथ मंदिर (Baba Balak Nath Temple)  पहुंचते हैं और भगवान शिव जी के दर्शन के लिए टोकन लेने के लिए मंदिर सराय में रुकते हैं। गुफा के अंदर महिला श्रद्धालुओं का प्रवेश बिल्कुल वर्जित है।

दर्शन करने का समय :- सुबह 5 बजे से रात 8 बजे के बीच

इन्हे भी पढ़े :-

अगर आपको कसौली के 6 सबसे प्रसिद्ध स्थान || Top 6 Most Famous Places Of Kasauli in Hindi लेख पसंद आया है, तो कृपया हमें Twitter और Facebook  पर फॉलो करे | अध्ययन करने के लिए धन्यवाद|

Leave a Comment